13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जय गुरु जय महाकाल समिति भागलपुर के बैनर तले भोलेनाथ का हुआ भव्य शृंगार

मार्गशीर्ष मास के तृतीया उपरांत चतुर्थी तिथि को भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार हुआ. भागलपुर, बांका, मुंगेर, पटना, कोलकाता, पूर्णिया, कटिहार, बेगूसराय से आए शिव शिष्यों ने श्रृंगार का आयोजन किया.

बासुकिनाथ. मार्गशीर्ष मास के तृतीया उपरांत चतुर्थी तिथि दिन शनिवार की रात्रि भव्य श्रृंगार पूजा का आयोजन किया गया. यह आयोजन जय गुरु जय महाकाल शिव शिष्य परिवार के तत्वाधान में बाबा बासुकिनाथ का भव्य श्रृंगार का आयोजन हुआ. इस मौके पर भागलपुर, बांका, मुंगेर, पटना, कोलकाता, पूर्णिया, कटिहार, बेगूसराय से आए शिव शिष्यों ने भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार का आयोजन किया. इनमें सरकारी पुजारी कृष्णदेव बाबा के अगुवाई में भोलेनाथ, माता पार्वती, माता काली, बंगलामुखी की भव्य पूजा-अर्चना करवायी गयी. बासुकिनाथ मंदिर के तीर्थ पुरोहित पंडित संजय बाबा के नेतृत्व में 11 सदस्यीय पंडा-पुरोहित द्वारा रुद्राभिषेक व विशेष पूजन करवाकर श्रृंगार पूजन संपन्न कराया गया. भक्तों द्वारा भोलेनाथ को दूध, गंगाजल, गन्ना रस, दही, शुद्ध घी, मधु से निर्मित पंचामृत से स्नान कराया गया. भोलेनाथ को अबीर, भांग, गांजा, गुलाब जल, सुगंधित तेल एवं इत्र, पान, सुपारी, जनेऊ, चंदन, भस्म के अलावे पुष्प निर्मित जटा, पगड़ी, पंचमुखी नाग चढ़ाया गया एवं 56 प्रकार के मिष्ठान का भोग लगाया गया. इस मौके पर मंदिर परिसर स्थित दशमहाविद्या सहित सभी मंदिरों में भव्यतापूर्वक पूजन किया गया. मंदिर परिसर को आकर्षक पुष्प सज्जा से सजाया गया. आयोजक समिति के प्रमुख मुन्नालाल गुप्ता ने बताया कि बाबा बासुकिनाथ के आशीर्वाद से उनकी मंडली द्वारा यह 18वां धार्मिक अनुष्ठान बाबा भोलेनाथ व गुरुदेव को अर्पित था. इस मौके पर भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त मंदिर परिसर में देर रात तक डटे रहे. इस मौके पर मंदिर परिसर गणेश वंदना, शिव तांडव, शिव स्तुति, शिव महिमन पाठ, माता पार्वती स्तुति, भजन से गूंजता रहा. मंदिर परिसर हर हर महादेव, जय गुरु जय महाकाल, बाबा बासुकिनाथ के जयकारे से गुंजायमान होते रहा. कार्यक्रम की समाप्ति पर रविवार की सुबह ब्राह्मण भोजन, दरिद्रनारायण भोजन व सामूहिक भोजन का भी आयोजन किया जाएगा. दरिद्रनारायण भोजन के उपरांत साड़ी-धोती, गमछा, शॉल व गर्म कपड़े का भी जरूरतमंदों के बीच वितरण किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel