प्रतिनिधि, मसलिया हाड़ोरायडीह में जेएमएम की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बासुदेव टुडू ने की. बैठक में मतदाता सूची के पुनरीक्षण और मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्ति का निर्णय लिया गया. जिला सचिव निशित वरण गोलदार ने कहा कि हेमंत सरकार की जनहित योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने में कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभानी होगी. पंचायत स्तर पर बैठक आयोजित की जाये. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण किया जायेगा. सभी दलों को एक-एक बूथ लेवल एजेंट देने होंगे. झामुमो ने जल्द मतदान केंद्रों पर बीएलए नियुक्त करने का निर्णय लिया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष मो कादिर रजा, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप भगत, सुरेश बास्की, बिरेंद्र किस्कू, शिवधन हेंब्रम, मनोज यादव, हराधन दत्ता, जयदेव दत्ता, राजेन्द्र प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

