बासुकिनाथ. बासुकिनाथ पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पूर्व अध्यक्ष पंडित मणिकांत झा उर्फ “मन्नो बाबा ” का शनिवार को निधन हो गया. वे 80 वर्ष के थे. उनके असामयिक निधन से बासुकिनाथ पंडा-पुरोहित समाज में शोक की लहर व्याप्त है. सभा के पूर्व अध्यक्ष मन्नो बाबा पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज देवघर के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा था. शनिवार की सुबह करीब छह बजकर दस मिनट पर इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली. वे अपने पीछे पुत्र-पुत्रियों समेत दोहित्र और पौत्र-पोत्रियों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. मन्नो बाबा के निधन से बासुकिनाथ पंडा धर्मरक्षिणी सभा और संपूर्ण पुरोहित समाज मर्माहत है. मंदिर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा, महासचिव संजय झा ने पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान संरक्षक मंडल के सदस्य पंडित मणिकांत झा मन्नो बाबा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अपूरणीय क्षति बताया है. उन्होंने बताया कि वे सदैव समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहे. उनके निधन पर विधायक देवेंद्र कुंवर, सीताराम पाठक, भाजपा प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, कुंदन पत्रलेख, पूनम देवी, जयप्रकाश मंडल, रजनीकांत यादव, महेश साह, कैलाश साह, सोमनाथ यादव, अशोक यादव, कुंदन झा, सारंग बाबा, दीपक राव, चंदन राव, मिठू राव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि व पंडा समाज के सदस्यों ने शोक संवेदना प्रकट की और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

