प्रतिनिधि, सरैयाहाट प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में गुरुवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमार राजशेखर की अध्यक्षता में पीडीएस दुकानदारों की बैठक आयोजित की गयी. इसमें इ-पॉ मशीन से स्मार्ट पीडीएस के तहत स्टॉक प्राप्ति एवं वितरण से संबंधित जानकारी वीरतापूर्वक दी गयी. मौके पर अंचलाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ राहुल कुमार शानू मौजूद थे. बैठक समाप्ति के बाद वहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा चार जनवितरण दुकानों का जांच किया गया. चरकापाथर के घनश्याम साह और सुनील दास की दुकान में स्टॉक और वितरण पंजी का निरीक्षण किया, जहां वितरण अच्छी ढंग से करने का निर्देश दिया. वहीं ककनी नावाडीह के कैलाश एसएचजी दुकान की जांच के दौरान दुकान बंद पाया गया. सरैयाहाट बाजार स्थित दीपक कुमार की दुकान और गोदाम को जांच किया. जिसमें स्टॉक पंजी में खाद्यान्न का संधारण पूर्ण रूप से नहीं था. वितरण पंजी में कुछ त्रूटी देखते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए. मौके पर पीडीएस दुकानदारों में मुरारी दास, सुनील दास, किफायत अंसारी, मुबारक अंसारी, रामदेव बैठा इत्यादि दुकानदार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

