दुमका. उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक हुई. इसमें दोनों प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत दिसंबर तक सभी गांवों को ओडीएफ प्लस घोषित करायें. छूटे लाभुकों को शौचालय स्वीकृत करें. उन्होंने प्रधान मंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना एवं प्रधानमंत्री जन-मन योजना के सभी लाभुकों का शौचालय स्वीकृत करने का भी निर्देश दिया. समुदाय स्तर पर निर्मित सामुदायिक शौचालय की मरम्मत के लिए प्रति प्रखंड में एक-एक योजना को चिह्नित कर उसका प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया. पंचायत स्तर पर निर्मित सेग्रीगेशन शेड तथा री-साइकिल का संचालन कराने के लिए सभी जेइ को एक एक पंचायत में सुचारू रूप से संचालन तथा सहयोग राशि प्राप्त करने के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया. गरमी को देखते हुए बंद पडे सभी चापाकलों का युद्ध स्तर पर मरम्मत कराने और हर घर जल सत्यापन कार्य में गति लाने का भी निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है