9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओल्ड कोर्स सेमेस्टर-4, 5 व 6 के फॉर्म भरने की तिथि घोषित

यह अवसर उन छात्रों के लिए है, जो सेमेस्टर-4 से 6 में अनुतीर्ण या प्रमोटेड हुए हैं. पूर्व में विवि ने सेमेस्टर-1 से 3 तक की बैकलॉग परीक्षा आयोजित कर परिणाम जारी कर दिया था.

एसकेएमयू ने यूजी बैकलॉग परीक्षा को दो चरणों में आयोजित करने का लिया निर्णय संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने शनिवार को यूजी ओल्ड कोर्स (सीबीसीएस पद्धति) के सेमेस्टर-4, 5 और 6 के बैकलॉग परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है. यह अवसर उन छात्रों के लिए है, जो सेमेस्टर-4 से 6 में अनुतीर्ण या प्रमोटेड हुए हैं. पूर्व में विवि ने सेमेस्टर-1 से 3 तक की बैकलॉग परीक्षा आयोजित कर परिणाम जारी कर दिया था. विश्वविद्यालय ने यूजी बैकलॉग परीक्षा को दो चरणों में आयोजित करने का निर्णय लिया था, जिसमें पहला चरण (सेमेस्टर-1 से 3) पूर्ण हो चुका है. अब दूसरे चरण (सेमेस्टर-4 से 6) के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं. ऑनलाइन आवेदन बिना विलंब शुल्क के 19 सितंबर से दो अक्तूबर तक और विलंब शुल्क 200 व 500 रुपये के साथ क्रमशः 3 से 8 अक्तूबर व 9 से 12 अक्तूबर तक किया जा सकता है, जबकि 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आरंभ होने के एक सप्ताह पूर्व तक आवेदन की सुविधा दी गयी है. छात्रों को 13 से 15 अक्तूबर के बीच ऑनलाइन फॉर्म की हार्डकॉपी परीक्षा विभाग में जमा करनी होगी. परीक्षा ओएसडी डॉ इंद्रनील मंडल ने बताया कि सत्र 2019-22, 2020-23 और 2021-24 के छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें सत्र 2019-22 के विद्यार्थियों के लिए यह अंतिम अवसर है कि वे अपने बैकलॉग पेपर क्लियर कर लें, क्योंकि इसके बाद नियमानुसार उन्हें अवसर नहीं मिलेगा. विवि द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित होते ही पीजी नामांकन की प्रक्रिया शुरू किए जाने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel