सरैयाहाट. बन-नावाडीह और बलियाडीह गांव के बीच जोरिया में बनी पुलिया ध्वस्त हो गयी है. आवाजाही में ग्रामीणों परेशानी हो रही है. निर्माण करीब दो दशक पूर्व हुआ था. एक सप्ताह पूर्व पुलिया भरभरा गयी. गनीमत थी कि उस समय कोई वहां से गुजर नहीं रहा था. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. इलाके के रहनेवाले सनातन टुडू, सुकदेव मरांडी, भूमेश्वर मरांडी, सोनू मरांडी, तालो मरांडी व दिलीप मरांडी समेत कई अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया टूट जाने से आवाजाही में परेशानी हो रही है. कई गांव के लोगों का इस मार्ग से आना-जाना हुआ करता है. 10 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ेगा. खासकर बरसात के दिनों में लोगों की परेशानी बढ़ जायेगी. बताया कि पुलिया के साथ बरमसिया गांव से पक्की सड़क का निर्माण हो जाने से यातायात और अधिक सुगम हो जायेगा. ग्रामीण वर्तमान में कच्छी सड़क मार्ग से आना-जाना करते हैं. करीब तीन किलोमीटर कच्ची सड़क मार्ग है. बरसात के दिनों में चलना दूभर हो जाता है. सरकार से पुलिया के साथ-साथ पक्की सड़क बनवाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है