जरमुंडी बजरंगबली मोड में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बजरंगबली मोड में दीपावली पर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फाइनल मुकाबले में दौलतपुर की टीम ने बाजे टीम को 30 रन से हराकर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. दौलतपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित पांच ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाजे की टीम निर्धारित पांच ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 45 रन ही बना पायी. पहरीडीह पंचायत के उपमुखिया मुकेश यादव ने विजेता टीम के कप्तान व उपविजेता टीम के कप्तान को पुरस्कार एवं नकद इनामी राशि देकर सम्मानित किया. टूर्नामेंट के सफल आयोजन में अंपायर सोनू कुमार, मिथिलेश कुमार यादव, आयोजक समिति सदस्य विशाल कुमार राउत, राहुल कुमार, विक्की कुमार, सौरभ कुमार, रौनक कुमार, विराट कुमार सहित भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

