15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरे कार्यकाल में भी राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर, कानून व्यवस्था चौपट: भाजपा

राज्य सरकार के खिलाफ दुमका के विभिन्न प्रखंडों में निकाली गयी रैली, हुए प्रदर्शन

दुमका. भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में मंगलवार को आक्रोश मार्च, रैली और धरना प्रदर्शन का आयोजन कर राज्य सरकार की विफलताओं के खिलाफ मोर्चा खोला गया. कार्यकर्ताओं ने बीडीओ के माध्यम से उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए विधि व्यवस्था, भ्रष्टाचार, पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान और स्थानीय नीति जैसे मुद्दों को लेकर मांगें रखीं. मसलिया के बसमत्ता मंडल और मसलिया पूर्वी मंडल के अध्यक्ष नरेश चंद्र मंडल व सहदेव मरांडी के नेतृत्व में आक्रोश रैली निकाली गई. प्रखंड स्तर पर गिरती कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार में डूबी सरकार, और सरकारी योजनाओं की विफलता के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया. कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विवेकानंद राय, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अंजुला मुर्मू उपस्थित थे. रामगढ़ मंडल अध्यक्ष नवल किशोर मांझी तथा ठाडीहाट मंडल इकाई अध्यक्ष महेंद्र मंडल की अध्यक्षता में आयोजित आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन में शामिल भाजपा कार्यकर्ता राज्य सरकार को पूरी तरह से असफल बताते हुए नारेबाजी कर रहे थे. प्रदर्शन के बाद भाजपा नेताओं के शिष्टमंडल ने उपायुक्त को संबोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा. शिष्टमंडल में जिला महामंत्री मनोज पांडेय, जिला मंत्री जीतलाल राय, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रमेश मुर्मू, श्रीकांत रावत, नवल किशोर मांझी, महेंद्र मंडल, रंजीत कुमार, सिलठा बी पंचायत के मुखिया रामलाल हांसदा आदि शामिल थे. प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अपने पहले कार्यकाल की तरह दूसरे कार्यकाल में भी हेमंत सोरेन की सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है. प्रखंड एवं पंचायत कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है. जाति, निवासी प्रमाण पत्र और पेंशन के लिए भी ग्रामीणों को बार-बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. राज्य में मिट्टी, पत्थर, बालू, लकड़ी जैसे संसाधनों की जबरदस्त लूट जारी है. बिजली संकट भी चरम पर है. काठीकुंड. योजनाओं का मिले लाभ, घुसपैठियों को करें चिह्नित: अभिजीत काठीकुंड प्रखंड में मंडल अध्यक्ष अभिजीत सुमन के नेतृत्व में आयोजित आक्रोश मार्च में भाजपा नेता परितोष सोरेन, बबलु मंडल, रूपेश मंडल, अमन राज सहित कई नेता उपस्थित रहे. बीडीओ सौरभ कुमार को सौंपे गए 12 सूत्री ज्ञापन में विधि व्यवस्था, धान खरीद का भुगतान, खाद-बीज की व्यवस्था, प्रमाण पत्रों की निर्बाध आपूर्ति, पेसा कानून लागू करने, पेंशन भुगतान, चिकित्सकों की बहाली, आयुष्मान योजना का विस्तार, सड़क मरम्मत और घुसपैठियों के निष्कासन जैसी मांगें शामिल थीं. कार्यक्रम में गणेश राय, राजू दत्ता, शंभू पाल, जगत राय, मनोज नाग, लालचंद पाल, खलील अंसारी, फिलीप टुडू, दुलाल सिंह, बन बिहारी सिंह, मयूरध्वज मंडल, पार्वती देवी, अंजलि देवी, बालेश्वर बास्की, चिनो हेंब्रम समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. जामा: राज्य में आपराधिक घटनाएं हुईं आम: मंडल अध्यक्ष जामा और चुटोबेदिया मंडल की संयुक्त रैली में मंडल अध्यक्ष राजू प्रसाद दर्वे और दुर्योधन राय के नेतृत्व में प्रदर्शन कर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. वक्ताओं में विमल मरांडी, कालेश्वर लायक, राजू पुजहर, मनोज हांसदा ने कहा कि राज्य में हत्या, दुष्कर्म और लूट आम बात हो गयी है. आयुष्मान योजना ठप्प है, पेंशन योजनाएं बंद हैं और भ्रष्टाचार चरम पर है. कार्यक्रम में इंद्रकांत यादव, रामयश मांझी, संजय मंडल, देबू महतो, मनोज मंडल, संतोष मरांडी, जयलाल राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे. गोपीकांदर. राज्य सरकार की नीति और नीयत नहीं बदली: प्रखंड अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष नकुल साह के नेतृत्व में निकाले गए आक्रोश मार्च में वक्ताओं ने कहा कि हेमंत सरकार की नीति और नीयत में कोई बदलाव नहीं है. युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रूपेश मंडल ने बताया कि भ्रष्टाचार पंचायत से मंत्रालय तक फैला हुआ है. बीडीओ को 14 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें नगर निकाय चुनाव, पेंशन भुगतान, महिला सम्मान राशि, किसानों के धान भुगतान की मांग प्रमुख थी. कार्यक्रम में गोपाल मंडल, मैनो मुर्मू, रमेश देहरी समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे. सरैयाहाट. बिजली-पानी की बदहाल व्यवस्था से लोग परेशान: सीताराम सरैयाहाट में भाजपा नेता सीताराम पाठक के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना दिया गया. वक्ताओं ने बालू, कोयला की अवैध तस्करी, बिजली-पानी की बदहाल व्यवस्था और बेरोजगारी पर चिंता जताई. बीडीओ महेश्वरी यादव को ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की गई. मौके पर भृगुनाथ यादव, प्रकाश यादव, अशोक शर्मा, बिनोद यादव समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. जरमुंडी. भ्रष्टाचार, लूट, प्रशासनिक उपेक्षा से जनता त्रस्त: अभयकांत जरमुंडी में मंडल अध्यक्ष अनूप सिन्हा और नगर अध्यक्ष शैलेश राव के नेतृत्व में निकाली गई जनआक्रोश रैली में पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद और जिलाध्यक्ष गौरवकांत मौजूद रहे. वक्ताओं ने कहा कि राज्य की जनता भ्रष्टाचार, लूट और प्रशासनिक उपेक्षा से त्रस्त है. स्कूलों में शिक्षक और अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं. वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन महीनों से बंद हैं. बीडीओ कुंदन भगत को उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर पूनम देवी, मनोरमा देवी, रमेश मिश्रा, संदीप पांडेय, मनमोहन झा, रणजीत पांडेय आदि उपस्थित थे. रानीश्वर. बालू तस्करी पर लगे रोक, भ्रष्टचार पर हो नियंत्रण: भाजपा रानीश्वर में कार्यकर्ताओं ने रघुनाथपुर मोड़ से आक्रोश रैली निकालते हुए प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया. मांगों में बिजली सुधार, बालू तस्करी पर रोक, धान भुगतान, भ्रष्टाचार पर नियंत्रण, खाद-बीज की उपलब्धता प्रमुख थी. बीडीओ के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया. रैली में निवास मंडल, रघुनाथ दत्त, रुद्रनाथ गोराई, मिठुन दास, आल्पना घोष, सुमन घोष, डबलू गोराई, लालबाबू राणा, धुर्जटी महांतो सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel