10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand : संताल परगना में 8549 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग, भेजे गये थे 34112 स्वाब

Coronavirus in Jharkhand : संताल परगना के 6 जिले की बात करें, तो अब तक 34,112 लोगों का स्वाब सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए भेजा गया था (ट्रूनेट सहित), लेकिन अभी तक 8549 स्वाब की जांच रिपोर्ट पेंडिंग है. जबकि संताल परगना में तकरीबन 439 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिसमें से 209 स्वस्थ होकर घर चले गये हैं, वहीं 230 कोरोना संक्रमित इलाजरत हैं. संताल परगना में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 47 प्रतिशत है.

Coronavirus in Jharkhand : देवघर (संजीत मंडल) : संताल परगना (देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, साहिबगंज और पाकुड़) में कोविड-19 (Covid-19) की जांच काफी धीमी गति से चल रही है. इस कारण कोरोना संक्रमण का खतरा दिनों- दिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.

संताल परगना के 6 जिले की बात करें, तो अब तक 34,112 लोगों का स्वाब सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए भेजा गया था (ट्रूनेट सहित), लेकिन अभी तक 8549 स्वाब की जांच रिपोर्ट पेंडिंग है. जबकि संताल परगना में तकरीबन 439 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिसमें से 209 स्वस्थ होकर घर चले गये हैं, वहीं 230 कोरोना संक्रमित इलाजरत हैं. संताल परगना में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 47 प्रतिशत है.

सबसे अधिक सैंपल पाकुड़ का भेजा गया

संताल के 6 जिले में सबसे अधिक सैंपल पाकुड़ जिले का जांच के लिए भेजा गया है. अब तक इस जिले से 7870 स्वाब कलेक्ट करके जांच को भेजा गया है. इसमें से 2965 की रिपोर्ट अभी भी पेंडिंग है. इस जिले में कुल 117 पॉजिटिव केस मिले, जिसमें 57 स्वस्थ हो गये हैं. लेकिन, 60 कोरोना संक्रमित मरीज का कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है. यहां कोविड से लड़ने के लिए कोरोना वरियर्स के रूप में 9 डॉक्टर और 20 पारा मेडिकल स्टाफ हैं, जबकि गोड्डा जिले में 6300 लोगों का स्वाब कलेक्ट किया गया है. इसमें 1530 की रिपोर्ट अब तक पेंडिंग है. इस जिले में 18 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 24 संक्रमितों का इलाज अभी भी चल रहा है.

Also Read: Covid19 in Jharkhand: झारखंड के 250 से अधिक पुलिस वाले कोरोना की चपेट में, 20 जुलाई को मुख्यालय में मिले 22 पॉजिटिव केस
सबसे कम सैंपल कलेक्शन जामताड़ा में

कोरोना संक्रमितों की जांच में जामताड़ा जिला काफी पीछे है. देवघर में 5322, दुमका में 5035, गोड्डा में 6300, साहिबगंज में 5958 और पाकुड़ में 7870 सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं, वहीं जामताड़ा में अभी तक मात्र 3627 लोगों का ही स्वाब जांच के लिए भेजा गया है. जामताड़ा का 866 जांच रिपोर्ट अभी तक पेंडिंग है, जबकि यहां 45 संक्रमित डिटेक्ट हुए थे, इसमें से 28 स्वस्थ हुए हैं. 17 अभी भी संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

किस जिले में कितने संक्रमित

देवघर जिले की बात करें, तो 108 कोराेना संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं 64 लोग स्वस्थ हुए हैं, जबकि अभी 44 लोग इलाजरत हैं. पाकुड़ जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 117 है. इसमें 60 इलाजरत हैं, जबकि 57 लोग ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं. दुमका जिले में 38 कोरोना संक्रमित हैं. इसमें 30 इलाजरत हैं, जबकि 18 लोग स्वस्थ हुए हैं. साहिबगंज जिले में 87 कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या है. 65 लोग इलाजरत हैं, जबकि 22 लोग ठीक हो चुके हैं. गोड्डा जिले की बात करें, तो कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 44 है. इसमें 20 लोग ठीक हुए हैं, वहीं 24 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है. जामताड़ा जिले में 45 कोरोना संक्रमितों की संख्या है. 17 मरीज इलाजरत हैं, जबकि 28 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

कहां कितने सैंपल लिये गये, कितने पेंडिंग हैं

देवघर जिला में 5322 सैंपल लिया गया, जबकि अभी भी 1185 सैंपल का रिपोर्ट नहीं आया है. इसी तरह से दुमका जिला में 5035 सैंपल लिया गया, जबकि 951 सैंपल का रिपोर्ट पेंडिंग है. जामताड़ा जिला में 3627 लोगों का सैंपल लिया गया है, जबकि 866 लोगों का रिपोर्ट अभी तक नहीं आया है. गोड्डा जिला में 6300 लोगों का सैंपल लिया गया, जबकि 1530 सैंपल पेंडिंग है. वहीं, पाकुड़ जिले में 7870 लोगों का सैंपल लिया गया, जबकि 2965 सैंपल पेंडिंग और साहिबगंज जिला में 5958 लोगों का सैंपल लिया गया, जबकि 1052 सैंपल पेंडिंग है.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें