अवैध खनन व परिवहन रोकने पर हुई चर्चा संवाददाता, दुमका जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले में अवैध खनन और उसके परिवहन की रोकथाम पर विस्तार से चर्चा हुई. उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई आवश्यक है. सभी अंचल अधिकारी नियमित रूप से वाहन जांच करें और अवैध परिवहन करते पाए जाने वाले वाहनों पर नियमों के अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित करें. खनिज परिवहन उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार होना चाहिए और ट्रामपॉलिन का उपयोग अनिवार्य है. बिना ढके वाहन किसी स्थिति में नहीं चलें. क्रशर यूनिटें केवल निर्धारित नियमों और शर्तों के अनुसार संचालित हों, किसी भी गड़बड़ी पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा, बैठक में सड़क सुरक्षा पर भी गंभीर ध्यान दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि अंचल अधिकारियों और थाना प्रभारियों द्वारा सड़क का आकलन कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाये, जिसमें ब्लाइंड स्पॉट्स, स्पीड ब्रेकर, गड्ढों की मरम्मत और अन्य सुधारात्मक कदम शामिल हों. उन्होंने जोर देकर कहा कि अवैध खनन की रोकथाम और सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. इसके लिए समन्वित प्रयास जरूरी है. ताकि खनिज संसाधनों का संरक्षण हो और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी सात्विक व्यास, जिला परिवहन पदाधिकारी मृत्युंजय तिवारी, जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार, डीएसपी इकुड डुंगडुंग, एसडीपीओ विजय कुमार महतो व अमित कच्छप, सीओ दुमका अमर कुमार, सीओ शिकारीपाड़ा कपिलदेव ठाकुर, सीओ काठीकुंड ममता कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

