संवाददाता, दुमका. उपराजधानी दुमका में इस बार भी स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयोजन पुलिस लाइन मैदान में होगा, जहां 15 अगस्त की सुबह 9 बजे संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त लालचंद डाडेल राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इस अवसर पर भव्य मार्च पास्ट और परेड का आयोजन किया जाएगा. बुधवार को पुलिस लाइन मैदान में समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास संपन्न हुआ.
राज्यपाल के आने की रही है परंपरा, इस बार बदलाव :
राज्य गठन के बाद से उपराजधानी दुमका में स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल के ध्वजारोहण की परंपरा रही है, जबकि राजधानी रांची में मुख्यमंत्री तिरंगा फहराते हैं. लेकिन इस बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद पारिवारिक रीति-रिवाज में व्यस्त हैं. ऐसे में राज्यपाल संतोष गंगवार रांची में ध्वजारोहण करेंगे और दुमका में यह जिम्मेदारी प्रमंडलीय आयुक्त को सौंपी गयी है.उपायुक्त ने किया निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश :
अंतिम पूर्वाभ्यास के दौरान उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने पुलिस लाइन मैदान में सभी तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समारोह में आने वाले नागरिकों के लिए सुरक्षा, यातायात, पेयजल, चिकित्सा, विद्युत आपूर्ति और अग्निशमन की व्यवस्था समय पर और सुचारू रूप से सुनिश्चित की जाए. उन्होंने सभी विभागों — पुलिस प्रशासन, नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत आपूर्ति विभाग, अग्निशमन विभाग एवं अन्य एजेंसियों — को आपसी समन्वय के साथ काम करने को कहा.
परेड की कमान आईपीएस अधिकारी के हाथ में :
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाली परेड का नेतृत्व आईपीएस अधिकारी दिव्यांश शुक्ला करेंगे, जबकि द्वितीय कमांडिंग ऑफिसर के रूप में डीएसपी आकाश भारद्वाज रहेंगे. बुधवार को हुए फुल ड्रेस रिहर्सल में झारखंड आर्म्ड पुलिस, जिला पुलिस बल, एनसीसी कैडेट, भारत स्काउट एंड गाइड, होमगार्ड और महिला बटालियन की टुकड़ियों ने पूरे अनुशासन के साथ मार्च पास्ट किया. मंच को राष्ट्रीय ध्वज के रंगों से सजाया जा रहा है और फूलों की विशेष सजावट की जाएगी. मुख्य मंच, वीआईपी गैलरी और दर्शक दीर्घा के लिए अलग-अलग प्रवेश मार्ग निर्धारित किए गए हैं. अंतिम पूर्वाभ्यास में पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार, अनुमंडल पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी और संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

