नीड बेस्ड शिक्षकों का शिष्टमंडल ने की सीएम से मुलाकात, तीन राज्यों की कॉपी सौंपीसंवाददाता, दुमका
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय आवश्यकता आधारित प्राध्यापक संघ और आवश्यकता आधारित व्याख्याता राजकीय पॉलीटेक्निक-राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने झामुमो की केंद्रीय समिति सदस्य सबिता टुडू व झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने आवश्यकता आधारित प्राध्यापकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि विज्ञापन जारी होने के बाद सभी आवश्यकता आधारित प्राध्यापकों की सेवाएं समाप्त कर दी जायेगी, जिससे उन प्राध्यापकों के समक्ष रोजगार संकट उत्पन्न हो जायेगा, जो पिछले 8, 6, 4 अथवा एक वर्ष से निष्ठापूर्वक कार्यरत हैं. यह स्थिति उनके जीवन-निर्वाह को अत्यंत प्रभावित करेगी. प्रतिनिधिमंडल ने हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, हरियाणा इत्यादि राज्यों के हार्डकॉपी प्रस्तुत की, जिसे मुख्यमंत्री ने ध्यानपूर्वक देखा और सुना.सीएम ने सकारात्मक पहल का दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि ऐसा नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने कहा अब इस विषय पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. जब अन्य राज्यों में सकारात्मक पहल हो रही है, तो हमारे राज्य में भी यही होगी. प्रतिनिधिमंडल में संघ से अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ यादव, सचिव होरेन हांसदा, डॉ अविनाश हांसदा, सिद्धौर हांसदा, डॉ सत्यम कुमार तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज से अध्यक्ष मोहम्मद एजाज आलम, विकास कुमार, सुसाना किस्कू और अनीषा राय शामिल थे. इस अवसर पर सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज संघ की ओर से मुख्यमंत्री को एक स्मृति-चित्र भेंट किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

