काठीकुंड. शिकारीपाड़ा विधायक आलोक कुमार सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को डॉ जगन्नाथ मिश्रा महाविद्यालय के शासी निकाय की बैठक हुई. बैठक में डॉ संजय कुमार सिन्हा को सर्वसम्मति से महाविद्यालय का दानदाता चुना गया. विधायक सोरेन ने महाविद्यालय के सुचारू संचालन के लिए सबको मिलकर काम करने का आह्वान किया. उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर अधोसंरचना और छात्र-हित को प्राथमिकता देने की बात कही. साथ ही, महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई, आधारभूत सुविधाओं को दुरुस्त रखने, पुस्तकालय व प्रयोगशाला को सुदृढ़ करने तथा शैक्षणिक वातावरण को अनुशासित एवं समृद्ध बनाने के लिए शिक्षकों व प्रबंधन के बीच बेहतर समन्वय पर बल दिया. उन्होंने स्थानीय स्तर पर शैक्षणिक गतिविधियों के विस्तार के लिए सामुदायिक सहयोग सुनिश्चित करने का आग्रह किया. बैठक में जैक प्रतिनिधि अजय कुमार गुप्ता, प्राचार्या अनिता कुमारी, मोइनुद्दीन अंसारी, रजनीश कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

