मिहिजाम. चिरेका प्रशासन ने रेलनगरी में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अवैध तौर पर निर्मित क्लबों को मंगलवार को ध्वस्त कर दिया है. रेल प्रशासन ने इसे रेल की भूमि पर अनाधिकृत निर्माण बताया है. इन क्लबों के संचालकों को पूर्व में ही नोटिस देकर अपने ढांचे को हटा लेने को कहा गया था. अभियान में कुल 16 क्लबों को ध्वस्त किया गया है. इनमें से कई क्लबों में खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियां संचालित होती थी. हालांकि चिरेका प्रशासन के इस निर्णय काे लेकर क्लब के सदस्य व स्थानीय लोग आक्रोश जता रहे हैं. जेसीबी की मदद से क्लबों के ढांचों को ध्वस्त किया गया. बताया कि क्लबों को ध्वस्त करने से पूर्व चिरेका प्रशासन व रेल यूनियनों के बीच इसके समाधान के लिए बैठक हुई थी. बैठक में यूनियन द्वारा सुझाव दिया गया था कि प्रत्येक इलाके से कम से कम एक क्लब को ध्वस्त करने की कार्रवाई से वंचित रखा जाय, ताकि स्थानीय लोग क्लबों द्वारा होने वाली गतिविधियों में भाग ले सकें. लेकिन प्रशासन के द्वारा चिह्नित 16 क्लबों को ध्वस्त कर दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में आरपीएफ के जवान चिरेका इंजीनियरिंग विभाग व आईडब्ल्यू विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. चिरेका प्रशासन द्वारा ध्वस्त किये गए क्लबों में बोमार्केट स्थित श्रद्धांजलि क्लब, गोल्ड मोहर स्थित यंग एथलेटिक क्लब, यूथ एथलेटिक्स क्लब, नेताजी क्लब, भारत संघ क्लब, यूथ डेवलपमेंट क्लब, मिलन क्लब, अभिजन क्लब, भगत संघ क्लब, नवारूल संघ अभिनव क्लब, दिल्ली कॉलोनी के आमरा सबुज क्लब, रवींद्र क्लब, संडे क्लब शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

