बासुकिनाथ. जरमुंडी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को महापुरुषों के आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलाया. बाल भारती स्कूल जरमुंडी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. स्कूल व्यवस्थापक संजीव कुमार ने बच्चों को पुरस्कार देकर उसे प्रोत्साहित किया. आजादी के अमृत महोत्सव पर बासुकिनाथ में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके जीवन चरित से बच्चों को अवगत कराया. मॉडर्न पब्लिक स्कूल में भी कई तरह के कार्यक्रम हुए. स्कूल प्राचार्य नरेंद्र कुमार मिश्र ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस पर महत्वपूर्ण जानकारी दी. झंडा फहराकर बच्चों के बीच चॉकलेट बांटे गए. वहीं मध्य विद्यालय जरमुंडी, प्लस टू उच्च विद्यालय जरमुंडी सहित अन्य विद्यालय के प्राचार्य ने बच्चों को देश के कई महापुरुषों के जीवन चरित की जानकारी दी. स्कूलों के प्राचार्य ने बच्चों को इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, डॉ भीमराव आंबेडकर जैसे महापुरुषों को याद किया. बच्चों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा देने के साथ-साथ नैतिकता एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वाह करने की सलाह दी. वहीं संत जोसेफ स्कूल जरमुंडी में भी इस अवसर पर बच्चों ने बेहतरीन कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोहा. मौके बाल भारती स्कूल के प्राचार्या देबिका बनर्जी, अमित कुमार, प्रीतम रंजन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

