प्रतिनिधि, मसलिया. खेलो झारखंड के तहत मसलिया प्रखंड के पलासी मैदान में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसमें प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. बीईईओ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और विश्वजीत राहा ने मंच संचालन किया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों और टीमों को मोमेंटो, मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. सौ मीटर बालिका दौड़ में केजीबीवी की प्रियंका हेम्ब्रम प्रथम और उउवि पिंडारी की किरण टुडू द्वितीय रहीं. रिले रेस में संताल आवासीय विद्यालय प्रथम, सीएमएसओई मसलिया द्वितीय और प्लस टू मसलिया तृतीय स्थान पर रहे. तीन हजार मीटर दौड़ में पिंटू मरांडी विजेता बने. सीएमएसओई की टीम ने चार सौ मीटर रिले रेस जीती. प्रतियोगिता में जेवलिन थ्रो, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो सहित कुल 60 प्रकार के खेल आयोजित किए गए. प्रतियोगिता के सफल संचालन में खेल शिक्षक षष्टीपद मंडल, उत्पल कुमार, सुमित कुमार, सचिन कुमार, वीरेन टुडू, सुशील टुडू, प्रवीण टुडू, जीते हांसदा, महावीर टुडू, ऊषा रानी एक्का, रोजमेरी सोरेन, संध्या रानी मंडल, प्रियंका सोरेन, मिठून नंदी, अमितेश प्रकाश, अभिषेक दास, शिबू मंडल, ज्योतिका मुर्मू और मिनी का मरांडी की अहम भूमिका रही. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ऊषा किरण हांसदा, विश्वजीत राहा, सीआरपी दीनबंधु चार, राजेश प्रसाद झा, बीआरपी शाहजहां अंसारी, मुकेश कुमार, राकेश निराला, सुनील कुमार, राजेश दत्ता, हेमंत सिन्हा, सोनी कुमारी सहित शिक्षा विभाग के कई शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

