दुमका. जिले में दो दिवसीय जिलास्तरीय आईसीटी चैंपियनशिप का सफल आयोजन 18 और 19 नवंबर 2025 को किया गया. प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में डिजिटल शिक्षा के प्रति रुचि जगाना, तकनीकी कौशल को बढ़ावा देना और जिले के सभी आईसीटी लैब के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करना था. दो दिनों तक चले इस आयोजन में बच्चों ने उत्साहपूर्वक अपनी डिजिटल दक्षता का प्रदर्शन किया. पहले दिन यानी 18 नवंबर को वर्ग-9 से 20 तथा वर्ग-10 से 17 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. दूसरे दिन 19 नवंबर को वर्ग-11 से 19 और वर्ग-12 से 15 के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. प्रतियोगिता को दो चरणों में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर सुबोल कपूर ने बताया कि पहला चरण जे गुरूजी ऐप के माध्यम से सेमी-ऑनलाइन मोड में लिया गया, जिसमें 21 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए. इसकी अवधि आधा घंटा निर्धारित थी. दूसरे चरण में विषयगत परीक्षा आयोजित की गयी, जिसमें आधे प्रश्न पूर्णत: सैद्धांतिक एवं आधे प्रैक्टिकल आधारित थे. प्रतियोगिता में प्रखंड स्तरीय टॉपर्स और जिला स्तरीय टॉपर्स सभी को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे. प्रखंड स्तरीय विजेताओं को स्कूल बैग, जबकि जिला स्तरीय विजेताओं को स्मार्ट वॉच और मेडल प्रदान किए जाएंगे. इसके लिए जिला स्तर पर समारोह आयोजित किया जाएगा. प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर एक कमेटी गठित की गयी थी, जिसमें डीआइओ, केंद्रीय विद्यालय दुमका के पीजीटी कंप्यूटर साइंस शिक्षक अभिषेक उपाध्याय, पीजीटी कंप्यूटर साइंस शिक्षक ब्रह्मदेव प्रसाद, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र राजहंस, आईसीटी जिला समन्वयक सफत आलम, कौशिक नंदी, अश्वनी कुमार, अंकित कुमार, तरुण झा, सागर कुमार, चंदन कुमार तथा रफीक आलम शामिल थे. इनके तकनीकी सहयोग से प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई. प्रतियोगिता के परिणाम प्रकाशन के बाद वर्ग-9 से 12 तक प्रत्येक कक्षा से शीर्ष आठ छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा. ये चयनित छात्र नवंबर के अंतिम सप्ताह तक राज्यस्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता में दुमका जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रतियोगिता के दौरान राज्य कार्यालय के यूनिसेफ डिजिटल शिक्षा प्रभारी अमन कुमार ने कार्यक्रम की समीक्षा की और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

