संवाददाता, दुमका दुमका के मुफस्सिल थाना अन्तर्गत ऊपर मंझियाड़ा गांव के तालाब में नहाने के दौरान 12 वर्षीय बालक के डूबने से मौत हो गयी. घटना सोमवार को अहले सुबह हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह में बालक रमेश मंडल अपनी मां के साथ तालाब गया था. नहाने की इच्छा जतायी, पर मां ने मना कर दिया. तालाब में मां कपड़ा धोने में व्यस्त हो गयी थी. मां की आंख ओझल होते ही बालक ने तालाब में छलांग लगा दी. तालाब में पानी गहरा था. वह तालाब में डूबने लगा. मां ने बचाने का काफी प्रयास किया, पर वह नहीं बचा पायी. वह चिखी-चिल्लाई भी, पर समय पर कोई पहुंच नहीं पाया. काफी शोरगुल के बाद लोग जुटे और तालाब से बालक को किसी तरह से निकाला गया, पर तब तक देर हो चुकी थी. डूबने से उसकी मौत हो चुकी थी. मां व परिजन बालक के जीवित होने की आस में तुरंत पीजेएमसीएच लेकर पहुंचे, पर चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची, पर उसकी मां ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों से लिखित आवेदन लेकर शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

