10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने की फौजदारीनाथ की पूजा-अर्चना

बाबा के बुलावा पर आया हूं, राज्य व देश की खुशहाली की कामना करता हूं

बासुकिनाथ. माघ के कृष्ण पक्ष द्वितीया सोमवार को भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार सपरिवार बासुकिनाथ मंदिर पहुंचे. पूजा अर्चना कर दुमका, झारखंड और देश के खुशहाली की कामना की. इस दौरान मंदिर और परिसर के बाहर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. ज्ञानेश कुमार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह पौने आठ बजे बासुकिनाथ मंदिर पहुंचे. मंदिर में अभिषेक कर पूजा की. मंदिर के पांच वैदिक पंडितों ने षोडशोपचार विधि से पूजा करायी. प्रांगण में मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पांच सदस्यीय सहयोगी पंडितों ने स्वस्तिक वाचन कर षोडशोपचार पूजा करायी. उन्होंने शिवलिंग के ऊपर दूध से अभिषेक कर बेलपत्र अर्पण किया. पुरोहितों ने दूध, दही, घी, गुड़, भांग, ईख का रस, गंगाजल आदि से पंचामृत स्नान कराया. मंदिर प्रांगण में दस महाविद्या देवी की की पूजा व आरती करायी. जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से लेकर सुरक्षकर्मी तैनात थे. पुरोहितों ने राज्यपाल को फौजदारी बाबा का पूजन कराने के बाद माता पार्वती, काली माता व पीतांबरा भगवती राजराजेश्वरी माता बगलामुखी के मंदिर मे भी विशेष पूजा करायी.

डीसी ने मंदिर में फोटो व अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित

मुख्य निर्वाचन आयुक्त को जिला प्रशासन की ओर से मंदिर में डीसी अभिजीत सिन्हा एवं प्रभारी एसपी राज कुमार मेहता ने उन्हें बाबा फौजदारीनाथ का स्मृति चिह्न भेंट देकर स्वागत किया. बाद में मीडिया से बात करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बाबा बासुकिनाथ का दर्शन सपरिवार किया. झारखंडवासियों का जोहार कहकर अभिनंदन किया. झारखंड तथा देशवासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कहा दर्शन करने के बाद तपोवन भी जायेंगे. चुनावी प्रक्रिया के आधार स्तंभ बूथ लेबल के अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. आनेवाले स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) जो झारखंड में होनेवाला है, उसकी समीक्षा करेंगे. मंदिर के पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा, कुंदन पत्रलेख कुंदन झा, सारंग झा ने अंग वस्त्र देकर उन्हें मंदिर प्रांगण में सम्मानित किया. मुख्य चुनाव आयुक्त ने मंदिर में पूजा व्यवस्था से अभिभूत होकर प्रसन्नता व्यक्त की. भोलेनाथ से स्वास्थ्य व लंबी उम्र की कामना की. मौके पर डीसी अभिजीत सिन्हा, एसी राजीव झा, एसडीओ कौशल कुमार, एसडीपीओ अमित कुमार कच्छप, सीओ संजय कुमार, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल, पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा, मंदिर न्यास पर्षद सदस्य कुंदन पत्रलेख, पंडित सारंग झा,कुंदन झा, सुमन झा,आशीष कुमार मंदिर सहायक प्रबंधक सुभाष राव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel