प्रतिनिधि, बासुकिनाथ
दीपावली में काली पूजा को लेकर जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित काली पूजा मेले में पुलिस की गश्ती लगातार बनी रहेगी. जरमुंडी एसडीपीओ अमित कच्छप, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में दीपों का त्योहार दीपावली मनाने की अपील लोगों से की है. बताया क्षेत्र में पुलिस की गश्ती बनी रहेगी. जुआ को लेकर प्रशासन सख्त है. उन्होंने बताया जुआरियों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. दीपावली व लक्ष्मी पूजा को लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. हिंदु समाज के लोग संध्या में घर के दरवाजे पर दिया जलाकर दीपावली मनायेंगे. एक-दूसरे से गले मिलकर खुशी का इजहार करेंगे. इलाके के काली मंदिर में माता काली की पूजा धूमधाम से की जा रही है. कई जगह मेले का आयोजन होगा. दीपावली की संख्या में बच्चे बड़े आतिशबाजी का आनंद लेंगे.रात 8 से 10 बजे तक आतिशबाजी का समय निर्धारित
सीओ संजय कुमार ने बताया कि सरकार ने दीपावली पर पटाखे चलाने के लिए रात 8 से 10 बजे तक का समय निर्धारित किया है. नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. जरमुंडी व बासुकिनाथ बाजार के दुकानदारों को नियम को लेकर आवश्यक जानकारी दी गयी है. कहा पटाखों के शोर पर नियंत्रण रखा जायेगा. अधिक शोर वाले पटाखों पर प्रतिबंध रहेगा. नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए वरीय अधिकारी ने पुलिस और प्रशासन को सक्रिय रहने के निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

