दुमका. सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत मंगलवार को रानीश्वर, जामा और शिकारीपाड़ा प्रखंड में विभिन्न पंचायतों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया. इसमें प्रमाण पत्र वितरण से लेकर पेंशन एवं आवास योजनाओं के आवेदनों का निस्तारण किया गया. रानीश्वर प्रखंड के बांसकुली पंचायत भवन में सीओ शादां नुसरत और मुखिया अशोक किस्कू की उपस्थिति में आयोजित शिविर में सर्वजन पेंशन योजना के कुल 32 आवेदन लिए गए, जिनमें से दो लाभुकों के आवेदन मौके पर ही स्वीकृत किए गए. इसके अलावा पांच जाति प्रमाण पत्र, चार आय प्रमाण पत्र, सात जन्म प्रमाण पत्र और तीन मृत्यु प्रमाण पत्र वितरित किए गए. साथ ही एक दिव्यांग पेंशन भी स्वीकृत की गयी. इधर, बिलकांदी पंचायत में भी सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम संचालित किया गया. जामा प्रखंड में लगला, पलासी, आसनजोर और टेंगधोवा पंचायत भवनों में आयोजित शिविर का उद्घाटन बीडीओ डॉ विवेक किशोर ने किया. शिविर में जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, भूमि संबंधी कार्य, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े आवेदनों की व्यापक रूप से प्राप्ति की गयी. चारों पंचायतों में कुल 1195 आवेदन मिले, जिनमें पलासी पंचायत में कई जाति एवं निवासी प्रमाण पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया. शिविर के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र के छोटे बच्चों का अन्नप्राशन भी बीडीओ द्वारा कराया गया. कार्यक्रम में बीपीआरओ उमेश शर्मा, कृषि पदाधिकारी गौरव कुमार, सीआई जितेंद्र साह सहित अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे. वहीं शिकारीपाड़ा प्रखंड के सोनाढाब, सिमानीजोर और मुड़ायाम पंचायतों में भी सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शिविर लगाए गए. सोनाढाब पंचायत में सीओ कपिलदेव ठाकुर ने पांच जाति प्रमाण पत्र लाभुकों के बीच वितरित किए. शिविर में अबुआ आवास, मंईया सम्मान, पशुधन, पेंशन, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, चिकित्सा, मत्स्य विभाग और कॉपरेटिव बैंक से जुड़े कुल सैकड़ों आवेदन प्राप्त हुए. सिमानीजोर पंचायत में अबुआ आवास, मंईयां सम्मान योजना, राशन कार्ड, जाति एवं निवासी प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, पशुधन और पेंशन से जुड़े दर्जनों आवेदन लिए गए। वहीं मुड़ायाम पंचायत में अबुआ आवास और मंईया सम्मान योजना के सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हुए, साथ ही जाति, निवासी, आय प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड, फसल बीमा, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, केसीसी और लगान संबंधी आवेदनों की भी प्राप्ति हुई. शिविरों में एलइओ तेरेसा मुर्मू, प्रधान सहायक रामरूप मुर्मू, पंचायत प्रतिनिधि, सरकारी कर्मी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. मसलिया के धोबना हरिनबाहल, मसानजोर एवं रानीघाघर पंचायत भवन में सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जाति, निवासी, आय, जन्म, मृत्यु, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, भूमि से सम्बंधित सहित लोग कल्याणकारी योजना के तहत आवेदनों का ऑनलाइन किया गया. मुख्य अतिथियों द्वारा स्वीकृति पत्र,व प्रमाण पत्र वितरण किया गया. इस अवसर पर काफी संख्या में लोग पंचायत प्रांगण में पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

