जियालाल प्रसाद भगत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल प्रतिनिधि, काठीकुंड प्रखंड के चिरूडीह मैदान में आयोजित जियालाल प्रसाद भगत मेमोरियल फुटबॉल चैंपियनशिप सीजन फर्स्ट का फाइनल मुकाबला रविवार को रोमांचक माहौल में संपन्न हो गया. फाइनल मैच कुसुमघाटी बनाम बुरुडीह के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. दोनों टीमें निर्धारित समय तक 5-5 तथा 3-3 गोल से बराबरी पर रहीं, जिसके बाद निर्णायक गोल्डन चांस में बुरुडीह की टीम ने जीत दर्ज की. खिताब अपने नाम किया. विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार दिया गया, जबकि उपविजेता कुसुमघाटी को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रथम पुरस्कार सांसद प्रतिनिधि जॉन सोरेन ने दिया. द्वितीय पुरस्कार का झामुमो कार्यकर्ता टिंकू भगत और संदीप भगत ने दिया.मौके पर प्रखंड सचिव सिमन टुडू, झामुमो कार्यकर्ता मैनुद्दीन अंसारी, मलय मोदी, जीवनेश सोरेन सहित ग्रामीण व खेलप्रेमी उपस्थित थे. कमेटी सदस्यों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व काठीकुंड जेएमएम परिवार ने एक सच्चा सिपाही दिवंगत भगत के रूप में खो दिया था. उनकी स्मृति में यह आयोजन किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

