संवाददाता, दुमका
दुमका हवाई अड्डा परिसर स्थित सोलर पावर हाउस में गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे आग लग गयी. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी गयी है. इस घटना में लाखों रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. जैसे ही प्लांट के मुख्य केबिन से धुआं और लपटें उठीं, एयरपोर्ट कर्मियों ने तत्काल नगर थाना पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना पाकर दमकल की दो गाड़ियां और दो एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. एयरपोर्ट कर्मियों ने बताया कि आग सोलर पैनल तक फैल चुकी थी. घटना की जानकारी मिलने पर दुमका सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार महतो भी दुमका एयरपोर्ट पहुंचे और आग पर काबू पाये जाने तक वहां बने रहे.एयरपोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मची रही
मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद एयरपोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. आग कैसे लगी या कोई अन्य तकनीकी कारण इसके पीछे है, इस पर एयरपोर्ट प्रबंधन ने फिलहाल कुछ भी स्पष्ट कहने से परहेज किया है. दुमका एयरपोर्ट के प्रबंधक अंकित सिन्हा ने केवल इतना कहा कि सोलर पावर यूनिट का रूटिन मेनटेनेंस होता रहता है. सरकारी एजेंसी ऑडिट रिपोर्ट देगी. उसके बाद उसकी मरम्मत करायी जायेगी. सोलर पैनल और पावर हाउस को इंस्टॉल करनेवाली संबंधित एजेंसी को इस बावत सूचित कर दिया गया है.दुमका एयरपोर्ट पर उड़ान अकादमी है संचालित
दुमका एयरपोर्ट पर अभी यात्री सेवाएं प्रारंभ नहीं हुई है. यहां केवल झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट संचालित है. इसके लिए जेलिन और ग्लाइडर जैसे आधे दर्जन विमान प्रशिक्षण के लिए रखे गये हैं. एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास सोलर पैनल बिछाये गये हैं, जबकि मुख्य प्रशासनिक भवन के पीछे सोलर पावर यूनिट है, जिसमें बैटरियां लगी हुई हैं. दूसरे उपकरण भी लगे हुए हैं. ऐसे में किसी दूसरी चीजों का नुकसान नहीं हुआ है. एयरपोर्ट पूरी तरह से सुरक्षित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

