10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य उपकेंद्र सरायदहा का भवन जर्जर, ग्रामीणों के साथ स्वास्थ्य कर्मी परेशान

करीब तीन दशक पूर्व सरायदहा में स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण किया गया था. पर देख भाल व रख रखाव के अभाव में इस स्वास्थ्य उपकेंद्र का भवन जर्जर हो गया है.

शिकारीपाड़ा. प्रखंड के स्वास्थ्य उपकेंद्र सरायदहा का भवन जर्जर होने से ग्रामीणों के साथ पदस्थापित स्वास्थ्य कर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस स्वास्थ्य उप केंद्र में न बिजली का कनेक्शन है और न पानी की व्यवस्था है. करीब तीन दशक पूर्व सरायदहा में स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण किया गया था. पर देख भाल व रख रखाव के अभाव में इस स्वास्थ्य उपकेंद्र का भवन जर्जर हो गया है. भवन के खिड़की दरवाजे भी टूट गयी है. भवन के छत झड़ने व खिड़की दरवाजे नही रहने से पूरी भवन वीरान सी प्रतीत होती है.इस स्वास्थ्य उप केंद्र में एएनएम मेरिता मुरमू व मेरी प्रमोदिनी मरांडी, सीएचओ जैस्मिन मुरमू तथा स्वपन कुमार दे पदस्थापित है. उक्त स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कभी केंद्र के पास पेड़ के नीचे, कभी आंगनबाड़ी केंद्र में बैठकर तो कभी निजी घर में बैठकर ग्रामीणों की इलाज किया जाता है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवानंद मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र सरायदाहा की जर्जर भवन की सूचना पूर्व में कई बार जिला को दिया गया है. आज भी इस स्वास्थ्य उपकेंद्र की भवन निर्माण के लिए जिला को पत्र दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel