11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रह्माकुमारी के द्वारा आज दुमका में उत्कृष्ट शिक्षकों का होगा सम्मान

दुमका में शिक्षक दिवस की पूर्वसंध्या पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की दुमका शाखा द्वारा ॐ शांति भवन डंगाल पारा में जिले के प्राथमिक, उच्च एवं उच्चतर शिक्षा में कार्यरत उत्कृष्ट शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा में मूल्य आधारित शिक्षा पर जोर देना है। इसमें बीके जयमाला, डॉ पियूष रंजन, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित कुंदन झा, युवा समाजसेवी बंटी अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहेंगे। मुख्य अतिथि विधायक जामा डॉ लुईस मरांडी होंगी। इसके अतिरिक्त 5 सितंबर को जरमुंडी नावाडीह स्थित शिक्षक संघ भवन में भी समान सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

दुमका. शिक्षक दिवस की पूर्वसंध्या पर गुरुवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की दुमका शाखा द्वारा ॐ शांति भवन, डंगाल पारा में जिले के प्राथमिक, उच्च एवं उच्चतर शिक्षा में कार्यरत ऐसे शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने बच्चों एवं समुदाय के लिए उत्कृष्ट कार्य किए हैं. कार्यक्रम में बीके जयमाला, डॉ. पियूष रंजन, रामानंद मिश्र, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित कुंदन झा, युवा समाजसेवी बंटी अग्रवाल, राजू अग्रवाल, अर्जुन हरनानी तथा ॐ शांति भवन के अन्य सदस्य उपस्थित होंगे. यह कार्यक्रम शिक्षा में मूल्य आधारित शिक्षा पर बल देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. बीके रेखा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जामा डॉ. लुईस मरांडी उपस्थित होंगी. इसी क्रम में पांच सितंबर की संध्या पांच बजे जरमुंडी नावाडीह स्थित शिक्षक संघ भवन में भी इसी प्रकार का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel