प्रतिनिधि, बरहरवा बरहरवा पुलिस ने शुक्रवार की शाम रिसोड़ मोड़ के पास मकान के आंगन से व्यक्ति का शव बरामद किया है. पहचान बोकारो जिले के हेटला थाना क्षेत्र के जोशी गांव निवासी राजेश महतो के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसके मुंह व नाक से रक्तस्राव के निशान दिखाई दे रहे थे. घटनास्थल वाले मकान के मालिक सोनोत हांसदा ने बताया कि मेहंदी डांगा के व्यक्ति ने गुरुवार को राजेश महतो और एक अन्य व्यक्ति को एक दिन के लिए उसके घर पर ठहराने लाया था. देर रात राजेश को तेज खांसी हुई और अचानक मुंह से खून गिरने लगा. इसके बाद उसकी मौत हो गयी. व्यक्ति के द्वारा स्वीकार किया कि वह मजदूरों को दिल्ली, मुंबई और अन्य महानगरों में ले जाकर काम दिलाने का कार्य करता है. इसी क्रम में राजेश महतो को अस्थायी रूप से सोनोत हांसदा के घर ठहराया गया था. बताया कि शुक्रवार सुबह करीब सात बजे उसे राजेश की मौत की सूचना मिली. स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी देर शाम करीब 4 बजे दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मजदूरों को महानगर ले जानेवाले कथित एजेंट से विस्तृत पूछताछ की जा रही है. बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि, “मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

