Dumka News : झारखंड के दुमका के हंसडीहा थाना अंतर्गत बरदेही गांव से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है. मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं. पति का शव खेत में मिला है जबकि पत्नी और दो बच्चों का शव घर में पड़ा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंचकर पड़ताल में जुट गई है.
हंसडीहा पुलिस थाने के प्रभारी ताराचंद ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि हमने घर से चार शव बरामद किये हैं. शुरुआती जांच से पता चलता है कि व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों का कथित तौर पर गला घोंट दिया और फिर खुद फंदे से लटककर जान दे दी. मामले की जांच जारी है.
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान वीरेंद्र मांझी (30), उनकी पत्नी आरती कुमारी (26), उनकी बेटी रूही कुमारी (4) और बेटे विराज कुमार (2) के रूप में हुई है.
लेटेस्ट वीडियो
Dumka News : बरदेही गांव में एक ही परिवार के चार लोगों के शव बरामद, इलाके में फैली सनसनी
Dumka News : झारखंड के दुमका के हंसडीहा थाना अंतर्गत बरदेही गांव में चार शव बरामद हुए हैं. पत्नी और दो बच्चों का शव घर में पड़ा हुआ था.
Modified date:
Modified date:
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
