साहिबगंज. गंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर हरप्रसाद पंचायत स्थित डीबीएल घाट से नाव के माध्यम से होने वाला आवागमन घने कुहासे के कारण मंगलवार को बंद कर दिया गया. नाव परिचालन बंद होने से प्रतिदिन इस मार्ग से यात्रा करने वाले सैकड़ों लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि लालबथानी, महादेवगंज, कमलटोला, कोदरजन्ना, साहिबगंज एवं मिर्जाचौकी क्षेत्र से प्रतिदिन शिक्षक, रेलकर्मी तथा बिहार राज्य में कार्यरत लोग अहले सुबह नाव के जरिए मनिहारी जाते हैं. मंगलवार को अचानक नाव परिचालन बंद कर दिये जाने से दूर-दराज से आये यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. नाव घाट पर मौजूद दुकानदारों ने बताया कि मंगलवार की सुबह गंगा थाना पुलिस ने घाट पर पहुंचकर नाव परिचालन बंद करने का निर्देश दिया. इसके बाद किसी भी नाव को पार जाने की अनुमति नहीं दी गयी. मिर्जाचौकी से आये यात्री पप्पू ने बताया कि वे रोजाना दूध लेकर उस पार जाते हैं, लेकिन मंगलवार की सुबह से दूध लेकर घाट पर बैठे हैं. कोई भी नाविक पार जाने को तैयार नहीं है. पूछने पर केवल यही बताया जा रहा है कि नाव नहीं चलाने का आदेश दिया गया है. इससे कई यात्री इधर-उधर भटकते नजर आये. इस संबंध में गंगा थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि घने कुहासे को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर एहतियातन अगले आदेश तक नाव परिचालन बंद किया गया है. उन्होंने कहा कि मौसम साफ होने के बाद स्थिति की समीक्षा कर आगे निर्णय लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

