13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्लड डोनेशन कैंप में 53 लोगों ने किया रक्तदान

रक्त अधिकोष दुमका में रक्त की कमी दूर करने के उद्देश्य से प्रखंड कार्यालय सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, रामगढ़ रक्त अधिकोष दुमका में रक्त की कमी दूर करने के उद्देश्य से प्रखंड कार्यालय सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित शिविर में अधिकारियों, कर्मियों तथा स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. शिविर का प्रारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने रक्तदान कर किया. कुल 53 यूनिट रक्त एकत्रित कर जिला ब्लड बैंक को सौंपा गया. बीडीओ ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए सभी रक्तवीरों को प्रशस्ति-पत्र, मेमेंटो व उपहार देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवन बचाने का महत्वपूर्ण माध्यम है. यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है. हमारे शरीर में रक्त का निर्माण लगातार होता रहता है, इसलिए थोड़ी मात्रा में रक्तदान करने से स्वास्थ्य पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता. यह दान किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है. दुर्घटना, ऑपरेशन या गंभीर बीमारी से पीड़ित रोगी के लिए रक्त ही जीवन का सहारा बनता है. रक्तदान न केवल दूसरों की मदद करता है, बल्कि दाता के शरीर में भी नये रक्तकणों का निर्माण तेज करता है. स्वास्थ्य बेहतर रहता है. इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए. क्योंकि रक्तदान महादान है. रक्तदान शिविर के आयोजन में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के बीपीएम अक्षय आनंद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आशीष रंजन, कार्यालय लिपिक अमित कुमार सहित प्रखंड एवं अंचल कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभायी. शिविर में बौड़िया जन जान सेवा फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने भी सक्रिय सहयोग दिया. फाउंडेशन से जुड़े 14 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया. रक्तदान करने वालों में गौरांग बैद,मानिक कुमार मांझी, जितेंद्र कुमार मांझी,मनोज कुमार मंडल,दिनेश्वर राय, किशोर कुमार कापरी,सुमन राउत,कंचन राय, सुमित मंडल, प्रदीप राउत, पप्पू राउत,जीतलाल राय,कृष्णा मांझी तथा पतित पावन दे शामिल हैं. बीडीओ ने बौड़िया जन जन सेवा फाउंडेशन के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि फाउंडेशन की यह पहल समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है. रक्तदान करने वाले सामान्य लोगों में दहीचुआ के ताराचंद मंडल तथा गणेश मंडल, सिंदुरिया के सुमित मंडल, अमित कुमार, आनंद शंकर मुर्मू, विनोद कुमार राम,शिव प्रसाद सिंह, सुमित कुमार, नितेश कुमार यादव मनोज कुमार मंडल आदि शामिल हैं. इनके अलावा बीडीओ सहित प्रखंड, अंचल, मनरेगा तथा शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मियों ने भी रक्तदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel