20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूर्या हांसदा व रिम्स-2 प्रकरण पर भाजपा का आंदोलन 11 को

जिला के सभी प्रखंड मुख्यालयों में आक्रोश प्रदर्शन किया जायेगा. प्रदर्शन के बाद बीडीओ को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा.

संवाददाता, दुमका आदिवासी अस्मिता, अधिकार और न्याय की रक्षा के मुद्दे को लेकर जिला में भाजपा द्वारा व्यापक आंदोलन की घोषणा की गयी है. आदिवासी नेता सूर्या हांसदा के इनकाउंटर की सीबीआइ जांच तथा नगड़ी में आदिवासियों की खेती योग्य भूमि पर जबरन रिम्स-2 निर्माण के खिलाफ 11 सितंबर को जिला के सभी प्रखंड मुख्यालयों में आक्रोश प्रदर्शन किया जायेगा. प्रदर्शन के बाद बीडीओ को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा. यह निर्णय आदिवासी समाज की पीड़ा और आवाज को सशक्त रूप से सरकार तक पहुंचाने के उद्देश्य से लिया गया है. इसके लिए प्रत्येक प्रखंड में आंदोलन की कमान सौंपते हुए प्रभारी नियुक्त किये गये हैं. दुमका के निवास मंडल व धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, मसलिया रविकांत मिश्रा व सोनी हेंब्रम, जामा सुरेश मुर्मू व कालेश्वर लायक, रामगढ़ सुनील सोरेन व जीतलाल राय, शिकारीपाड़ा रामनारायण भगत व कामेश्वर गुप्ता, रानीश्वर गौरव कांत व रघुनाथ दत्ता, सरैयाहाट मनोज पाण्डेय व सीताराम पाठक, गोपीकांदर रूपेश मंडल व माइनो मुर्मू, काठीकुंड में मार्शल ऋषिराज टुडू व बबलू मंडल, जरमुंडी में देवेंद्र कुंवर व पूनम देवी को प्रभारी बनाया गया है. भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि आंदोलनों के जरिये सूर्या हांसदा की मौत की परिस्थितियों की सीबीआइ जांच तत्काल सुनिश्चित कराने, नगड़ी में आदिवासियों की कृषि योग्य भूमि पर रिम्स-2 निर्माण योजना रद्द कराने तथा स्थानीय जनमानस की सहमति से ही विकास कार्य किए जाने की मांग उठायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel