10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभाजन की विभीषिका को याद कर भावुक हुए भाजपाइ

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अनंत ओझा ने कहा कि भारत का विभाजन केवल भौगोलिक सीमाओं का बंटवारा नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों के जीवन में असहनीय पीड़ा और विस्थापन का कारण बना.

वीर कुंवर सिंह चौक से निकाला मौन जुलूस, श्री अग्रसेन भवन में हुई संगोष्ठी संवाददाता, दुमका भारतीय जनता पार्टी के दुमका जिला इकाई के तत्वावधान में विभाजन की विभीषिका विषय पर गुरुवार को संगोष्ठी एवं मौन जुलूस का आयोजन किया गया. वीर कुंवर सिंह चौक से मौन जुलूस निकाला गया. इसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लिए, मौन साधकर विभाजन के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी. जुलूस नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ अग्रसेन भवन पहुंचा, जहां संगोष्ठी हुई. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अनंत ओझा ने कहा कि भारत का विभाजन केवल भौगोलिक सीमाओं का बंटवारा नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों के जीवन में असहनीय पीड़ा और विस्थापन का कारण बना. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक त्रासदी से सीख लेकर राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए लगातार प्रयासरत रहना होगा. जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि यह आयोजन नयी पीढ़ी को विभाजन की पीड़ा और उसके सबक से परिचित कराने का प्रयास है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से राष्ट्रहित में एकजुट रहकर समाज में भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया. कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य परितोष सोरेन, निवास मंडल, अमरेंद्र सिंह, जिला महामंत्री पवन केसरी, धर्मेंद्र सिंह, मार्शल ऋषिराज टुडू, बबलू मंडल, रूपेश मंडल, ओम केसरी, बिमल मरांडी, ममता साह, नीतू झा, पिंटू साह, दिनेश सिंह, अमन राज, विश्वनाथ नंदी, दीप्तांशु कोचगवे, मनीष कुमार, मणिलाल गृही, नवल किशोर मांझी सहित विभिन्न मोर्चों के कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel