30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संविधान की मूल भावना को सशकत करने को भाजपा प्रतिबद्ध: बघेल

संविधान की मूल भावना को सशकत करने को भाजपा प्रतिबद्ध: बघेल

भाजपा के संविधान गौरव अभियान के तहत आयोजित गोष्ठी में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री प्रतिनिधि, दुमका भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान गौरव अभियान के तहत एक संविधान गोष्ठी का आयोजन सोमवार को दुमका के श्री अग्रसेन भवन में किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गौरवकांत ने की, और इसमें मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी बघेल उपस्थित रहे. श्री बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं है, बल्कि यह हमारे लोकतंत्र की आत्मा और राष्ट्र के विकास का मुख्य आधार है. संविधान बचाओ के नाम पर समाज में विभाजन व तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे कुछ दल मंत्री श्री बघेल ने संविधान निर्माण में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के योगदान को नमन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार संविधान की मूल भावना को सशक्त बनाने और हर नागरिक को समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ राजनीतिक दल संविधान का नाम लेकर समाज में विभाजन और तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. लेकिन भाजपा संविधान की रक्षा करने और इसे हर नागरिक तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. विधायक और पूर्व सांसद ने रखे अपने विचार जरमुंडी के विधायक देवेंद्र कुंवर ने कहा कि संविधान भारत की आत्मा है और भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो बाबा साहब आंबेडकर के सपनों को साकार कर रही है. उन्होंने कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सरकारों पर आरोप लगाया कि वे अपने स्वार्थ के लिए संविधान की भावना को दबा रही हैं. पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने झारखंड सरकार पर संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद ने झारखंड को गर्त में डाल दिया है. उन्होंने भाजपा को संविधान की रक्षा और संताल परगना के विकास का एकमात्र विकल्प बताया. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद ने कहा कि संविधान ने हमें समानता और न्याय का अधिकार दिया है. लेकिन झामुमो और कांग्रेस की सरकारें तुष्टिकरण की राजनीति कर संविधान की मूल भावना के साथ खिलवाड़ कर रही हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प है कि बाबा साहब आंबेडकर के विचारों को हर घर तक पहुंचाकर उनके सपनों का भारत बनाया जाये. गोष्ठी में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने संविधान की गरिमा बनाए रखने और राष्ट्रहित में भाजपा के मिशन को सशक्त बनाने का संकल्प लिया. वक्ताओं ने संविधान के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए इसे हर नागरिक की स्वतंत्रता, समानता और न्याय का आधार बताया. मीडिया सह प्रभारी नवल किस्कू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरेंद्र सिंह मुन्ना, निवास मंडल, परितोष सोरेन, अमिता रक्षित, जिला महामंत्री मनोज पांडेय, पवन केसरी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, बबलू भगत, मार्शल ऋषिराज टुडू, जिला मंत्री सोनी हेंब्रम, जीतलाल राय, गोपीनाथ दत्ता, मोर्चा अध्यक्ष रूपेश मंडल, रमेश मुर्मू, ममता साह, भृगुनाथ यादव, मणिलाल गृही, गणपति पाल, नरेश मंडल, शैलेश राय, अनूप कुमार, मुरलीधर मंडल, अजय सिंह, ममता शाह, मृणाल मिश्रा, अखिलेश सिंह, अजय गुप्ता, गोपाल साह, आनंद कुमार, पंकज वर्मा, पूर्व अध्यक्ष नीतू झा, प्रदेश प्रवक्ता प्रिया सिंह, पूनम भगत, टिंकू गण, दीप्तांशु कोचगवे, कुश कुमार, मंजू दास, उषा दास, चाइना मंडल, रानी सिंह, दीपाली मंडल, नीतू सिंह, ओम केसरी सहित अन्य सभी मंडल अध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel