बासुकिनाथ. जरमुंडी थानान्तर्गत नोनीहाट-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग में घोरटोपी के पास सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घुमावदार मोड़ पर ट्रक से चकमा खाकर बाइक से गिर गया. स्थिति गंभीर है. युवक का नाम सोहित कुमार पिता प्रह्लाद राय, जरमुंडी निवासी बताया जाता है. सड़क दुर्घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि तीखे मोड़ पर ट्रक से चकमा खाकर बाइक सवार अनियंत्रित हो गया. सड़क किनारे गिर पड़ा. इस क्रम में उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सहायता देकर बेहोशी की हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जरमुंडी पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने रेफर कद दिया. परिजन घायल युवक को फूलो- झानो मेडिकल काॅलेज अस्पताल दुमका ले गया है. ——-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

