प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा प्रखंड के गंद्रकपुर में श्रीमद्भागवत कथा सह ज्ञान महोत्सव शुरू हो गया. 108 कलश के साथ सोमवार को शोभायात्रा निकाली गयी. गंद्रकपुर नदी से कलश लेकर महिलाएं यज्ञ स्थल पर पहुंची. आयोजन समिति के अध्यक्ष अनादि कुमार गोराई के अनुसार 10 से 16 मार्च तक ज्ञान महोत्सव आयोजित किया जायेगा. ज्ञान यज्ञ महोत्सव में उत्तराखंड नैनीताल की कथा वाचिका वृंदा देवी संध्या 7 बजे से कथा का वाचन करेंगी. 17 मार्च को हवन यज्ञ होगा. कलश शोभायात्रा में मधु वैद्य, उत्पल मल्लिक, अमर मांझी, संजय मांझी, मेनका भंडारी, राजीव गोराई, विजय दास, निताई गोराई, दीपक भंडारी तथा कलश लेकर कुमारी कन्याएं व महिलाएं शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है