शिकारीपाड़ा. दुमका-रामपुरहाट रेल मार्ग में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के जामडुपानी के पास अज्ञात युवक (34 वर्षीय) का शव पुलिस ने बरामद किया. युवक के सिर पर जख्म है. दाहिना पैर कटा है. पहचान पश्चिम बंगाल के सागरदिग्घी थाना क्षेत्र के टोकरटांगा के बलराम टुडू के रूप में की गयी है. वह हरिनसिंगा रेलवे स्टेशन में मजदूरी करता था. थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा ने बताया कि जमडुपानी के पास ट्रेन से कटे 34 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेज दिया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

