प्रतिनिधि, मसलिया प्रखंड मुख्यालय स्थित पुस्तकालय में सोमवार को बीडीओ मो अजफर हसनैन ने बच्चियों को पढ़ाया. उन्होंने किताबों के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का भी पाठ पढ़ाया. सामाजिक विज्ञान की पुस्तक से राष्ट्रवाद विषय पर विस्तृत जानकारी दी. यह पहल बच्चों को शिक्षा और ज्ञान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सराहनीय मानी जा रही है. उपायुक्त के निर्देशानुसार अब पुस्तकालय नियमित रूप से खोले जा रहे हैं. बीडीओ ने इसके संचालन की जिम्मेदारी दो कर्मियों को सौंपी है. इसके अलावा अतिरिक्त समय में प्रखंड के इच्छुक कर्मियों द्वारा बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. जनसेवक कुमार गौरव बच्चों को परीक्षा की तैयारी करा रहे हैं. बीडीओ हसनैन ने कहा कि पुस्तकालय बच्चों के लिए मूल्यवान संसाधन है, जहां पढ़ने और सीखने का उत्तम अवसर मिलता है. यह पहल बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए तैयार करने में सहायक होगी. मौके पर मंजू देवी, मृदुल कुणाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

