रानीश्वर. उपायुक्त के आदेश पर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने सोमवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया. निवर्तमान सीडीपीओ गीता अलबिना बेसरा, जो काठीकुंड में पदस्थापित हैं और गोपीकांदर में अतिरिक्त प्रभार में हैं, ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. श्रीमती बेसरा रानीश्वर में छह महीने तक अतिरिक्त प्रभार में थीं. बीडीओ सिन्हा, जो रानीश्वर के 26वें सीडीपीओ हैं, ने कहा कि वह बाल विकास परियोजना में रानीश्वर का स्थान ऊंचा रखने के लिए सीडीपीओ का कार्य भी कुशलतापूर्वक संभालेंगे. इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका बुलुरानी घोष, विश्वनाथ सिंह, अंचल नाजिर और बीडीओ कार्यालय के प्रधान सहायक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

