आदिम जनजाति उत्थान के लिए मुखियाओं के साथ समीक्षा रानीश्वर. सोमवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने आदिम जनजातियों के उत्थान के लिए पंचायत मुखियाओं और पीडीएस दुकानदारों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में आदिम जनजाति समुदाय को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विचार-विमर्श किया गया. बीडीओ ने पंचायत मुखियाओं को आदिम जनजाति गांवों में बिजली, पानी, सड़क जैसी समस्याओं की सूची लिखित रूप में देने का निर्देश दिया. पीडीएस दुकानदारों को राशन कार्ड विहीन परिवारों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया ताकि नए राशन कार्ड बनाए जा सकें. प्रभारी एजीएम को डाकिया योजना के तहत नियमित खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने आदिम जनजातियों को सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के लिए मुखियाओं को आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया. बैठक में बिलकांदी, बांसकुली, धानभाषा, तालडंगाल, मोहुलबोना, हरिपुर, वृंदावनी, रांगालिया और सादीपुर के मुखिया व पीडीएस दुकानदार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

