प्रतिनिधि, गोपीकांदर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्षों के साथ अहम बैठक की. बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन कार्य से जुड़े नियमों की जानकारी देना और बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की सूची सभी दलों से प्राप्त करना रहा. बैठक में बीडीओ ने बताया कि किसी भी बूथ पर यदि 1200 से अधिक मतदाता होते हैं, तो अलग बूथ बनाने का प्रस्ताव है. पर गोपीकांदर प्रखंड के 40 बूथों में से किसी भी बूथ पर 1200 मतदाता नहीं होने के कारण कुल बूथों की संख्या 40 ही बनी रहेगी. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उमेश कुमार साह ने कहा कि सभी राजनीतिक दल अपने बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की सूची जल्द प्रखंड कार्यालय में जमा करें, ताकि इसे समय पर जिला कार्यालय तक भेजा जा सके. बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उमेश कुमार साह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नकुल साह, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष संतोष मरांडी, जेएलकेएम प्रखंड अध्यक्ष मदन राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

