बासुकिनाथ (दुमका), आनंद जायसवाल-जरमुंडी थाना क्षेत्र के बासुकिनाथ बस स्टैंड मैदान में खड़ी पांच पैसेंजर बसें जलकर खाक हो गयीं. करीब एक करोड़ से अधिक की संपत्ति का नुकसान हो गया. पागल बाबा बस मालिक मोहनानंद झा और संजीव झा ने बताया कि दो महीने पहले खरीदी गयी एक नयी एसी बस सहित तीन गाड़ी जलकर खाक हो गयी. अजीत रोडवेज के मालिक मोनू झा ने बताया कि उनकी दो पैसेंजर बसें जल गयी हैं. इस तरह कुल पांच बसें जलकर खाक हो गयीं. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. सभी बसें एक ही जगह खड़ी थीं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू
लोगों ने बताया कि आग करीब 4.45 बजे शाम में लगी थी, देखते ही देखते सभी गाड़ियों में आग फैल गयी और आग की लपटें काफी ऊपर उठने लगीं. इसी बीच वाहन चालक ने दो गाड़ियों को किसी तरह घटना स्थल से हटाकर आग से बचाया. गाड़ी में लगा टायर और डीजल टंकी में ब्लास्ट होने लगा. इससे काले धुएं का गुब्बार काफी ऊपर उठने लगा. सूचना मिलने के बाद जरमुंडी एसडीपीओ अमित कच्छप, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. दृश्य देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी करीब 6.16 बजे बासुकिनाथ बस स्टैंड पहुंची. अग्निशमन दस्ता ने काफी मशक्कत के बाद गाड़ी में लगी आग को बुझाया.
ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड का किया घेराव
आग बुझाने के लिए देर से पहुंचने को लेकर लोगों ने फायर ब्रिगेड का घेराव कर विरोध जताया. पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. लोगों ने बासुकिनाथ में स्थायी रूप से अग्निशमन वाहन रखने की मांग जिला प्रशासन से की है.
ये भी पढ़ें: Indian Railways News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, धनबाद-गया रेल लाइन पर हवा से बातें करेंगी ट्रेनें, बचेगा समय
ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड में दर्जी की ही रातोंरात नहीं चमकी किस्मत, आठवीं पास से लेकर ये बन चुके हैं करोड़पति