22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतिबंधित कफ सीरप और नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री

किसी भी दवा दुकान बेचना गैरकानूनी है. इसके बावजूद आसनबनी क्षेत्र में प्रतिबंधित कफ सीरप बेचे जाने की सूचना मिल रही है.

केंदुली चेकनाका पर पुलिस ने वाहन से प्रतिबंधित कफ सीरप की खेप की थी जब्त प्रतिनिधि, रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर प्रतिबंधित कफ सीरप कोरेक्स की खुलेआम बिक्री होने की जानकारी सामने आयी है, जबकि कोरेक्स कफ सीरप की बिक्री पर सरकार द्वारा पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. किसी भी दवा दुकान बेचना गैरकानूनी है. इसके बावजूद आसनबनी क्षेत्र में प्रतिबंधित कफ सीरप बेचे जाने की सूचना मिल रही है. इसकी आपूर्ति कहां से हो रही है. यह जांच का विषय बना है. स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रखंड के कई इलाकों में अन्य नशीले पदार्थों की भी बिक्री हो रही है, जिसका सेवन विशेषकर युवा कर रहे हैं. दो वर्ष पूर्व रानीश्वर–सिउड़ी मार्ग स्थित दिगुली चेकपोस्ट से गुजरकर पश्चिम बंगाल सीमा के केंदुली चेकनाका पर पुलिस ने वाहन से प्रतिबंधित कफ सीरप की बड़ी खेप जब्त की थी, जबकि झारखंड की सीमा पर आसानी से पार हो गया था. सूत्रों का यह भी कहना है कि कई किराना दुकानों और स्टेशनरी दुकानों में पश्चिम बंगाल और झारखंड के विदेशी शराब भी अवैध रूप से बेचे जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि शराब सरकारी लाइसेंस प्राप्त दुकानों से खरीदकर खुदरा दुकानों में ऊंचे दामों पर बेची जा रही है, पर संबंधित विभागों को इसकी जानकारी नहीं है. नशीले पदार्थों की आसान उपलब्धता के कारण युवाओं में इसकी लत बढ़ती जा रही है, जिससे सामाजिक चिंता गहरा रही है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कोरेक्स कफ सीरप प्रतिबंधित है. सरकार की ओर से बहुत पहले ही इस पर पाबंदी लगा दी गयी है. यदि किसी भी दुकान में इसकी बिक्री हो रही है, तो यह जांच और कार्रवाई का विषय है. डॉ नदियानंद मंडल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel