दुमका. चतुर्थ झारखंड गर्ल्स बटालियन के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन फुटबॉल स्टेडियम कमारदुधानी दुमका में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ. यह शिविर 21 मई को आरंभ हुआ था. इस शिविर में संताल परगना के दुमका, देवघर, गोड्डा, पाकुड़ और जामताड़ा जिलों से कुल 525 एनसीसी कैडेट्सों ने भाग लिया. दस दिवसीय शिविर में कैडेट्सों ने अनुशासन, नेतृत्व और सामाजिक चेतना को बढ़ाने वाली विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया. शिविर का मुख्य उद्देश्य कैडेट्सों को शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और नैतिक रूप से सशक्त बनाना था. प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्सों को न केवल सैन्य अनुशासन, परेड और फायरिंग का प्रशिक्षण दिया गया, बल्कि समाज से जुड़े विविध मुद्दों पर विशेषज्ञों ने व्याख्यान भी किया. शिविर में कैडेट्स को चार कंपनियों – ‘अल्फा’, ‘ब्रावो’, ‘चार्ली’ और ‘डेल्टा’ में विभाजित किया गया था. टीम भावना और प्रतिस्पर्धी सोच विकसित करने के उद्देश्य से इंटर कंपनी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. ड्रिल प्रतियोगिता में ‘चार्ली कंपनी’ विजेता रही, जबकि ‘डेल्टा कंपनी’ ने रस्साकशी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया. व्यक्तिगत रूप से भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शूटरों और खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए. शिविर के दौरान स्मॉल आर्म्स फायरिंग पर विशेष ध्यान दिया गया. कई कैडेट्स का चयन उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए भी किया गया, जो उनकी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगा. शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ, जो कैडेट्स की रचनात्मकता और आत्मविश्वास का परिचायक रहा. कार्यक्रम में लोकनृत्य, देशभक्ति गीत, नाटक और समूह गायन की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अंत में विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सेना, पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, स्कूल-कॉलेजों के शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे. सभी ने कैडेट्सों के उत्साह, अनुशासन और प्रदर्शन की सराहना की. कर्नल अनिल यादव ने शिविर की सफलतापूर्वक समाप्ति पर सभी कैडेट्स की प्रशंसा की. उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी और उनसे जीवन के हर क्षेत्र में इसी जोश और समर्पण के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है