19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहनों से पासिंग गिरोह की वसूली पर लगे रोक : बाबूजान

मुद्दे को लेकर सोमवार को महेषबाथान हटिया परिसर में झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक आयोजित हुई, जिसमें अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगाने की जोरदार मांग की गयी.

प्रतिनिधि, रानीश्वर सिउड़ी–आमजोड़ा व रानीश्वर–साउड़ाकुड़ी मार्ग पर आवागमन करने वाले ट्रकों से तथाकथित ‘पासिंग गिरोह’ द्वारा अवैध वसूली किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को महेषबाथान हटिया परिसर में झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक आयोजित हुई, जिसमें अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगाने की जोरदार मांग की गयी. बैठक में कहा गया कि ट्रकों से पासिंग के नाम पर की जा रही वसूली की शिकायतें लगातार मिल रही है. जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष बाबुजान हेम्ब्रम ने बताया कि बंगाल से रानीश्वर होकर पुनः बंगाल जाने वाले वाहनों से अवैध वसूली की जानकारी मिल रही है. रानीश्वर थाना प्रभारी को तुरंत कार्रवाई करने के लिए अवगत कराया गया है, ताकि किसी भी वाहन से अवैध वसूली न हो. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह प्रवृत्ति जारी रही तो पार्टी और सरकार दोनों की बदनामी होगी. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी अवैध वसूली का विरोध किया. बैठक में अब्दुस सलाम अंसारी, भैरव दत्त, बाबुजान हेम्ब्रम, विनोद राणा, अमल मंडल, लिखन मुर्मू, सत्यजीत शील, मोतालीब खान, जीशु वास्की, प्रदीप घोष, उदय राय, मोटु शेख, कयूम अंसारी, छोटन शेख, एलाक खान, हातेम अंसारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel