21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा ने मनायी बीपी मंडल की जयंती

पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा संताल परगना की ओर से पिछड़ा वर्ग के मसीहा, मंडल आयोग के अध्यक्ष और अखंड बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की 108वीं जयंती सोमवार को धूमधाम से मनायी गयी.

अधिकार के लिए संघर्ष तेज करने की प्रतिबद्धता दोहरासी बाबू जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि पर 5 सितंबर को होगा धरना-प्रदर्शन जयकांत कुमार चुने गए नये जिला संयोजक संवाददाता, दुमका पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा संताल परगना की ओर से पिछड़ा वर्ग के मसीहा, मंडल आयोग के अध्यक्ष और अखंड बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की 108वीं जयंती सोमवार को धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम बंदरजोरी चौक स्थित अस्थायी कार्यालय के प्रशाल में हुआ. अध्यक्षता मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष असीम कुमार मंडल ने की. समारोह की शुरुआत बीपी मंडल के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई. इस अवसर पर “बीपी मंडल अमर रहें”, “वोट हमारा, राज तुम्हारा नहीं चलेगा” जैसे नारे गूंजते रहे. मुख्य संरक्षक दिवाकर महतो ने कहा कि बीपी मंडल ने आयोग के अध्यक्ष के रूप में पिछड़ी जातियों की पहचान कर 27 प्रतिशत आरक्षण देने की अनुशंसा की थी. अध्यक्ष असीम कुमार मंडल ने झारखंड में जाति जनगणना कराकर जनसंख्या के आधार पर समुचित आरक्षण देने और पंचायत को इकाई मानकर पिछड़ी जातियों के अधिकार सुनिश्चित करने की बात कही. उन्होंने पांच सितंबर को बाबू जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाने और धरना प्रदर्शन आयोजित करने की घोषणा की. प्रधान महासचिव अमरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि झारखंड बनने से पूर्व बिहार में पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलता था, लेकिन राज्य गठन के बाद इसे घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया गया. रघुवर सरकार ने पिछड़ों को दो वर्गों में बांटकर उनके संवैधानिक अधिकारों को सीमित किया. उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग की अनुशंसा के अनुसार 36 प्रतिशत आरक्षण दिलाने की लड़ाई जारी रहेगी. कार्यक्रम में केंद्रीय महासचिव रंजीत जायसवाल ने कहा कि निकाय और पंचायत चुनाव व्यवस्था में ट्रिपल टेस्ट कराकर पिछड़ों को उचित हक दिया जाना चाहिए. धन्यवाद ज्ञापन मदन मंडल ने किया. मौके पर बरुण यादव, सुबोध यादव, प्रफुल्ल मंडल, अमूल्य पंजियारा, विकास पंजियारा, गुड्डू यादव, चंद्रकांत मंडल, अनिल पंडित, मयंक रंजन, संजय मंडल, सुजीत यादव, सुभाष मंडल, वीरेंद्र यादव, सुरेश यादव, नल कुमार दत्त, कमलेश्वर सिंह, तेज नारायण मंडल, सुधांशु मंडल, सपन कापरी, रविंद्र नाथ मांझी, पंकज कुमार, रितेश केसरी, जगबंधु मंडल, नारायण बैध आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel