दुमका. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को फूलो झानो मेडिकल काॅलेज अस्पताल की ओपीडी में जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया. अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डा अजय कुमार चौधरी ने कहा कि आज की महिलाओं को समान रूप से अवसर प्रदान किया जा रहा है ताकि पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सके और हर क्षेत्र में प्रगति कर सके. उन्होंने इस वर्ष महिला दिवस के लिए तय की गयी थीम का भी उल्लेख करते हुए कहा कि महिलाओं को हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति करना है. गायनी की एचओडी डा मिताली ने महिलाओं की हौसला अफजाई की और हर क्षेत्र में उनकी बढ़ती भागीदारी को लेकर खुले दिल से सराहना की. कहा कि आज की महिला अब किसी से कम नहीं है. उन्होंने झांसी की रानी और कल्पना चावला का उदाहरण देते हुए कहा कि एक समय था, जब महिला को कमजाेर आंका जाता था. आज देख लीजिए ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जहां महिलाओं ने अपनी दमदार उपस्थित दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि आज देश के सबसे शीर्ष पद पर महिला ही काबिज है. यह देश की तमाम महिलाओं के लिए गर्व की बात है और प्रेरणादायक भी. उन्होंने मौजूद महिला नर्स व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि हमें अब हर क्षेत्र में इसी तरह से आगे बढ़ता रहना होगा. सफाई कर्मी मिली कुमारी व सहिया साथी किरण देवी ने भी अपने विचार व्यक्त किए. मंच का संचालन करते हुए एडस विभाग के डाटा प्रबंधक बिभाष कुमार ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण का सबसे बड़ा जीवंत उदाहरण हमारा यह अस्पताल है. बिना महिलाओं की कल्पना के यह भयावह लगता है. यहां पर कार्य करने वाली सभी नर्सिंग, सफाई कर्मी एवं अन्य सभी महिला कर्मी अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों का एक भाई और बेटे की तरह देखरेख करती हैं. उन्हें ठीक करके वापस घर भेजती हैं. यह महिला शक्ति का एक जीवंत उदाहरण है. मौके पर डा रूबेन हांसदा, डा एसपी गावस्कर, डा पप्पू मरांडी, डा रूचि मित्रा, डा शशि सिंह, रूबी कुमारी के अलावा सभी नर्स, चिकित्सक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है