प्रतिनिधि, दुमका जिला क्रिकेट संघ की बैठक रविवार को संघ के कार्यालय ए टीम क्रिकेट ग्राउंड में अध्यक्ष भास्कर अजीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. आसन्न सत्र को देखते हुए मैदान की सिंफाई, पिच निर्माण तथा साइड स्क्रीन तैयारियों की प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक के बाद जानकारी देते हुए संघ के सचिव शावर्ण मनोज कुणाल ने कहा कि सभी सदस्य आगामी सत्र के लिए मैदान को पूर्णतः तैयार करने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. मैदान में चल रहे कार्यों के व्यय विवरण व भुगतान के लिए सचिव को अधिकृत किया गया. वर्ष 2025-26 के लिए पूर्व से पंजीकृत 12 क्लबों/टीमों के संदर्भ में तय किया गया कि अगली बैठक में नियमावली तैयार कर नये सत्र के पंजीयन की तिथि निर्धारण किया जायेगा. संघ द्वारा निर्धारित नियमों को स्वीकार करने पर ही पंजीयन संभव होगा. जिला क्रिकेट संघ दुमका के हुए चुनाव से संबंधित खर्च विवरण अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिया गया. ताकि भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण की जा सके. बैठक में अंडर-14, अंडर-16 एवं जिला लीग प्रतियोगिताओं को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. अगली बैठक में प्रतियोगिताओं की तिथि तय करने का निर्णय लिया गया. झारखंड राज्य की अंडर-16 टीम में चयनित दुमका के खिलाड़ी दीपक राज को संघ द्वारा बधाई और शुभकामनाएं दी गयी. बैठक में अध्यक्ष भास्कर अजीत सिंह के साथ सचिव शावर्ण मनोज कुणाल, सह सचिव विश्वजीत चटर्जी, उपाध्यक्ष रोहित कुमार तिवारी और कोषाध्यक्ष ललित कुमार पाठक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

