अखिलेश्वर मांझी ने सर्वाधिक बोली लगा कर किया अपने नाम प्रतिनिधि, रामगढ़ जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अपिकेत सचान के आदेश पर सोमवार को प्रखंड कार्यालय सभागार, रामगढ़ में भालसुमर के दुर्गा मंदिर एवं मेले की वार्षिक बंदोबस्ती के लिए 16 आना रैयतों की आमसभा आयोजित की गयी. बंदोबस्ती के लिए शंकर मांझी, भवेश मांझी और अखिलेश्वर मांझी ने बोली लगाना प्रारंभ किया. सभी ने नीलामी की शर्तों के अनुसार सुरक्षित राशि का 50% नजारत में जमा कर रसीद प्राप्त की. नीलामी के दौरान ज्ञात हुआ कि भवेश मांझी ने दो वर्ष पूर्व अपने नाम मंदिर की बंदोबस्ती ली थी, लेकिन पूरी राशि जमा नहीं कराई थी. इसके कारण उन्हें प्रशासन द्वारा ब्लैकलिस्ट कर दिया गया और बोली में भाग लेने से रोका गया. इसके बाद केवल शंकर मांझी और अखिलेश्वर मांझी ने ही बोली जारी रखी. काफी समय तक चली नीलामी के बाद देर शाम अखिलेश्वर मांझी ने 2,51,500 रुपये की उच्चतम बोली लगाकर मंदिर व मेले की वार्षिक बंदोबस्ती अपने नाम करने में सफलता प्राप्त की. प्रशासन ने बंदोबस्ती की पूरी राशि नजारत में जमा होने के बाद उन्हें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आधिकारिक पत्र जारी कर दिया. इस प्रकार नीलामी प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और प्रशासनिक निगरानी के तहत संपन्न हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

