जामा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिधर मिश्र की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर कार्यशाला आयोजित हुई. 10 अगस्त को बूथ पर और 11 से 25 अगस्त तक घर-घर जाकर योग्य लाभुकों को दवा खिलायी जायेगी. स्वास्थ्यकर्मियों और सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया है. टास्क फोर्स, कंट्रोल रूम और रैपिड रिस्पॉन्स टीम गठित की गयी. स्कूलों व ग्राम सभाओं में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. कार्यशाला में कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

