10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देव सेनापति भगवान कार्तिकेय का वार्षिक पूजन, मेले का भी हुआ आयोजन

विधायक डॉ लुईस मरांडी ने किया दर्शन, कार्यकर्ताओं के साथ मेले का आनंद उठाया. बड़ी रणबहियार में विगत कई पीढ़ियों से भगवान कार्तिकेय की पूजा की परंपरा चली आ रही है.

रामगढ़. प्रखंड के बड़ी रणबहियार स्थित देव सेनापति भगवान कार्तिकेय के मंदिर में भगवान कार्तिकेय की वार्षिक पूजा परंपरागत विधि-विधान के साथ संपन्न हुई. कार्तिकेय मंदिर में परंपरा के अनुरूप भगवान कार्तिकेय, भगवान गणेश तथा देवाधिदेव महादेव की प्रतिमा स्थापित की गयी. बड़ी रणबहियार में विगत कई पीढ़ियों से भगवान कार्तिकेय की पूजा की परंपरा चली आ रही है. बड़ी रणबहियार के कायस्थ परिवार के पूर्वजों ने यहां कार्तिकेय पूजा की परंपरा प्रारंभ की थी. पश्चिम बंगाल से पूजा की परंपरा यहां लाकर प्रारंभ किए जाने के कारण अभी भी बांग्ला पद्धति से यहां पूजा आयोजित की जाती है. निः संतान कायस्थ दंपती ने संतान की प्राप्ति के लिए भगवान कार्तिकेय के पूजन का संकल्प लिया था. संतान प्राप्ति के बाद से ही उन्होंने यहां भगवान कार्तिकेय की पूजा प्रारंभ की. अतीत में केवल कायस्थ परिवार द्वारा ही यहां भगवान कार्तिकेय की पूजा-अर्चना की जाती थी. बाद में मंदिर का निर्माण कराया गया. धीरे-धीरे पारिवारिक पूजा की बजाय गांव के सारे लोग पूजा में शामिल होने लगे तथा पूजन का स्वरूप सार्वजनिक हो गया. विसर्जन के दिन मेले का आयोजन भी होने लगा. बड़ी रणबहियार का कार्तिक मेला दूर-दूर तक प्रसिद्ध है. झारखंड के संताल परगना के विभिन्न जिलों के साथ-साथ सीमावर्ती बिहार के पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों से व्यापारी अपनी दुकान लेकर मेले में आते हैं. लकड़ी के फर्नीचर, लोहे के सामान, कृषि उपकरण, बर्तन तथा घरेलू उपयोग की वस्तुओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में मिठाई आदि की दुकानें आती हैं. सोमवार को स्थानीय विधायक डॉ लुईस मरांडी ने बड़ी रणबहियार के कार्तिक मेले में पहुंचकर देव प्रतिमा के समक्ष माथा टेक कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की. इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों तथा झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ मेले का भ्रमण भी किया. स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक से कार्तिक मंदिर वाली गली में पीसीसी सड़क के निर्माण तथा बडी रण बहियार में पेयजल समस्या के समाधान का आग्रह किया किया. विधायक के साथ रामगढ़ के प्रखंड प्रमुख सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बाबूलाल मुर्मू, कोषाध्यक्ष अशोक मंडल. वरिष्ठ नेता छोटेलाल मंडल, बेटका सोरेन, उत्तम मंडल, रिंकु मंडल, सिकंदर कुंवर, मदन मंडल, जीतन दास, कांग्रेस नेता राजीव जायसवाल, दीपक अग्रवाल सहित झामुमो के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel